World
Japan में बड़ी राजनीतिक हलचल, PM फुमियो किशिदा ने कैबिनेट के साथ दिया इस्तीफा; अब ये नेता होगा नया प्रधानमंत्री

Japan PM Fumio Kishida resigns जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया। किशिदा ने 2021 में पदभार संभाला था लेकिन वे इसलिए पद छोड़ रहे हैं ताकि उनकी पार्टी को एक नया नेता मिल सके क्योंकि उनकी सरकार घोटालों से घिरी हुई है। किशिदा के बाद अब उनके संभावित उत्तराधिकारी शिगेरु इशिबा के पदभार संभालने का रास्ता साफ हो गया।
HIGHLIGHTS
- घोटालों के आरोपों के बाद किशिदा ने छोड़ा पद।
- संभावित उत्तराधिकारी शिगेरु इशिबा के लिए पीएम बनने का रास्ता साफ।
एजेंसी, टोक्यो। Japan PM Fumio Kishida resigns जापान में बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिली है। प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया। किशिदा ने 2021 में पदभार संभाला था, लेकिन वे इसलिए पद छोड़ रहे हैं ताकि उनकी पार्टी को एक नया नेता मिल सके, क्योंकि उनकी सरकार घोटालों से घिरी हुई है।
शिगेरु इशिबा के पदभार संभालने का रास्ता साफ
- किशिदा के बाद अब उनके संभावित उत्तराधिकारी शिगेरु इशिबा के पदभार संभालने का रास्ता साफ हो गया।
- इशिबा ने 27 अक्टूबर को संसदीय चुनाव कराने की योजना बनाई है, जिसके बाद उन्हें औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री के रूप में चुना जाएगा।
- इशिबा ने सोमवार को अचानक चुनाव कराने की अपनी योजना की घोषणा करते हुए कहा, “मेरा मानना है कि नए प्रशासन को जल्द से जल्द जनता का फैसला मिलना जरूरी है।”