Bhagalpur News: भागलपुर में एक साथ 169 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? बड़ी वजह आई सामने; मचा हड़कंप

Bhagalpur News भागलपुर में दुर्गा पूजा के दौरान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 169 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें चेन पुलिंग ट्रेनों में उपद्रव अनधिकृत यात्रा और अवैध वेंडिंग शामिल हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि ये गिरफ्तारियां विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में की गईं। यह कार्रवाई रेलवे सुरक्षा और यात्री सुविधा के लिए की गई है।
भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब आरपीएफ ने 169 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, दुर्गा पूजा के दौरान चेन पुलिंग कर ट्रेनों का परिचालन बाधित करने सहित अन्य मामलों में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कुल 169 लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि सुल्तानगंज, भागलपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर एवं विभिन्न ट्रेनों में उपद्रव करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई।