तकनीकी

iPhone 16 सीरीज प्री-ऑर्डर करने पर मिल रहे तगड़े ऑफर्स, imagine पर बचत का अच्छा मौका

भारत में Apple के रिटेल पार्टनर इमेजिन ने 19 सितंबर तक iPhone 16 और iPhone 16 Pro के लिए प्री-बुकिंग कैंपेन की घोषणा की है। इमेजिन के साथ और भी बहुत कुछ कैंपेन के तहत खरीदार iPhone 16 या iPhone 16 Pro को 5000 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं। इसमें ग्राहकों को कई और छूट भी मिल रही हैं।

HIGHLIGHTS

  1. iPhone 16 सीरीज को ऑफर्स में प्री-ऑर्डर करने का सुनहरा मौका
  2. 20 सितंबर से नई सीरीज के सभी मॉडल्स के लिए शुरू होगी शिपिंग

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल की फ्लैगशिप आईफोन 16 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। सीरीज के सभी चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के लिए शिपिंग 20 सितंबर से शुरू होने वाली है। नए आईफोन बुक करने के लिए लोगों में जमकर होड़ मची है। कीमती होने के बाद भी प्री-ऑर्डर से कुछ देर पहले एपल इंडिया की साइट को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अगर आप भी ऑफर्स के साथ आईफोन सीरीज के किसी भी मॉडल को प्री-बुक करना चाहते हैं तो एपल के प्रीमियम पार्टनर imagine पर आपके लिए खास मौका है। imagine देशभर में एपल के प्रोडक्ट्स का रिसेलर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button