उत्तराखंड में जूनियर असिस्टेंट, मेट, DEO सहित विभिन्न पदों पर कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, यहां पढ़ें भर्ती डिटेल
उत्तराखंड में जूनियर असिस्टेंट मेट डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित कई पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू होकर 1 नवंबर 2024 तक पूर्ण की जाएगी। अभ्यर्थी इन तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ अभर्थी तय किया गया शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका आवेदन स्वीकार होगा।
HighLights
- उत्तराखंड में ग्रुप सी भर्ती के लिए कल से शुरू होंगे आवेदन।
- 1 नवंबर है आवेदन की लास्ट डेट।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से समूह ग सीधी भर्ती के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों के अंतर्गत आने वाले कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 11 अक्टूबर 2024 से शुरू हो जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे कल से यूकेएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1 नवंबर 2024 तय की गई है।
फॉर्म में संशोधन करने का भी मिलेगा मौका
तय तिथियों में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से अगर फॉर्म भरते समय कोई त्रुटि हो जाती है तो विभाग की ओर से उन्हें उसे सुधारने का एक मौका दिया जाएगा। आवेदन में संशोधन के लिए 5 से 8 अक्टूबर 2024 तक विंडो ओपन की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी उन तिथियों के बीच उसमें सुधार कर सकेंगे।