पद्म विभूषण Ratan Tata के स्वर्गवास पर इमोशनल हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल, पोस्ट शेयर कर लिखा – ‘बहुत मुश्किल है’
जाने माने बिजनेस टाइकून और टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) का 86 साल की उम्र में स्वर्गवास हो गया। उन्होंने कभी शादी नहीं की और अपनी पूरी जिंदगी ऐसे ही गुजार दी। लेकिन ऐसा नहीं है कि उनकी जिंदगी में कोई नहीं था। एक इंटरव्यू में रतन टाटा ने बताया था कि वो हमेशा से ही एक फैमिली चाहते थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने माने बिजनेसमैन और पद्मविभूषण रतन टाटा का बुधवार (9 अक्टूबर) का स्वर्गवास हो गया। 86 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। उनका ब्लड प्रेशर अचानक से ड्राप हो गया था जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में सोमवार को भर्ती कराया गया था।
उनके परोपकारी कार्य और टाटा ग्रुप को एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म बनाने की वजह से एक आम नागरिक भी उनके यूं जाने को पर्सनल लॉस मान रहा है। सोशल मीडिया पर हर कोई लीजेंड पर्सनैलिटी को याद कर रहा है। एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने भी उन्हें याद करते हुए बताया कि दोनों पहली बार कहां मिले थे।