Dussehra Release: इन 11 फिल्मों की रिलीज से दशहरा होगा धमाकेदार, बॉक्स ऑफिस पर बवंडर आने की पूरी गांरटी

Box Office Release फेस्टिवल पर फिल्मों की रिलीज का ट्रेंड काफी पुराना है। इस बार भी दशहरा को मद्देनजर रखते हुए कई मूवीज को सिनेमाघरों (Dussehra Release) में उतारा जाएगा। इन फिल्मों को लेकर दर्शकों में काफी हाइप देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि इस दशहरा पर वो कौन सी फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाएंगी।
HighLights
- दशहर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगीं ये मूवीज
- लिस्ट में आलिया भट्ट की जिगरा का भी नाम
- साउथ सिनेमा की कई मूवीज भी होंगी रिलीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दशहरा (Dussehra) आने वाला है और अपने साथ कई सौगात लाने वाला है। विजयदशमी का ये पावन पर्व हमेशा से फिल्ममेकर्स के लिए पहली पसंद रहा है और हर बार देखा जाता है कि दशहरे के अवसर पर बड़े पर्दे पर कई फिल्में एक साथ रिलीज होती हैं।
इस बार भी यही चलन दोहराया जा रहा है और दशहरा को मद्देनजर रखते हुए सिल्वर स्क्रीन पर एक दो नहीं बल्कि 11 मूवीज एक साथ रिलीज (Dussehra Release) होने वाली हैं, जिनमें हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा की कई फिल्मों के नाम शामिल हैं, आइए एक नजर उनकी लिस्ट पर डालते हैं।