UP News: 49 करोड़ रुपये से सादाबाद रोड का होगा निर्माण, कान्हा की नगरी आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

Mathura News सादाबाद मार्ग पर 17 किलोमीटर सड़क निर्माण कराएगा लोक निर्माण विभाग। 44 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि सड़क निर्माण पर खर्च होगी। वहीं 4.75 करोड़ रुपये से मार्ग किनारे से खंभे और बिजली के तार हटाने में खर्च होंगे। 09 किलोमीटर से 25 किलोमीटर तक सादाबाद की सीमा तक होगा निर्माण। लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर मुख्य अभियंता कार्यालय भेजा।
HIGHLIGHTS
- शासन से स्वीकृति के बाद शुरू होगा काम
- हर वर्ष हाथरस से सादाबाद की सड़क पर सफर करते हैं लाखाें श्रद्धालु
- टूटी सड़क से जल्द मिलेगी निजात
जागरण मथुरा। धर्म की नगरी में अब सफर सुरक्षित होने जा रहा है। दूरदराज से यहां आराध्य के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित ही नहीं सुखद सफर का अहसास होगा। हाथरस से कान्हा की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मथुरा-सादाबाद मार्ग का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।
मुख्य अभियंता कार्यालय से प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। जल्द स्वीकृति के बाद काम शुरू कराया जाएगा। इस मार्ग के निर्माण पर 49 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पूरे मार्ग से बिजली के खंभे एवं तार भी व्यवस्थित किए जाएंगे।