Agra News: डायमंड में सॉलिटियर तो सोने की लाइट वेट ज्वेलरी बनी पसंद, डेली यूज कड़े-मंगलसूत्र और जुड़ाऊ हार की मांग

डिजायनर बिछिया पायल की खूब मांग चांदी बाजार में करवा चौथ के लिए माइक्रो बिछिया सिंघापुरी के साथ ही मीनाकारी की खूब पसंद की जा रही हैं। लाइट वेट की डिजायनर पायल की मांग सर्वाधिक है। अभी से लोग पसंद करने पहुंच रहे हैं जबकि रविवार को पुराने बाजार में जमकर भीड़ रही। वहीं धनतेरस पर सबसे ज्यादा चांदी के सिक्के लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की खरीदारी होती है।
HIGHLIGHTS
- चांदी का श्रीयंत्र, तुलसी का गमला, गाय, बर्तन सहित दूसरे सामान भी खरीदते हैं
- बाजार में सोने की चमक के बाद भी दुकानदारों ने निकाला तरीका
आगरा। करवा चौथ और दीपावली को लेकर ज्वेलरी का बाजार तैयार है। सोने की लाइट वेट ज्वेलरी के साथ ही नए कलेक्शन ब्रांडेड से लेकर स्थानीय विक्रेताओं ने बाजार में उतारे हैं। डायमंड में सालिटियर को युवाओं में सर्वाधिक पसंद किया जा रहा है। सोना, कुंदन और जड़ाऊ बारीक कारीगरी को उतारा है।
सहालग के लिए भी बुकिंग
ब्राइडल सेट्स, चूड़ियां, मांग टीका, हार, झुमके, डायमंड सालिटियर के मंगलसूत्र सहित अन्य गहने उपलब्ध हैं। सहागल से लेकर करवा चौथ, धनतेरस, दीपावली के लिए बुकिंग हो रही है। सोने को लाइफ टाइम हाई देखने के बाद फिर से उतार-चढ़ाव ने बाजार में चमक बढ़ाई है। केंद्रीय बजट में 15 से छह प्रतिशत कस्टम ड्यूटी रह जाने के बाद बाजार को खरीदार तेजी से मिले थे तो त्योहार और सहालग को लेकर फिर से खरीदरी और बुकिंग बढ़ी है। सोने में लाइटवेट आभूषणों की सबसे ज्यादा मांग है।