Zaheer Khan New Worth: कितने करोड़ों के मालिक हैं जहीर खान? जानिए लग्जरी कार कलेक्शन से लेकर घर तक के बारे में सब कुछ
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान का आज जन्मदिन है। टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक जहीर ने काफी पहले क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन वह आज भी किसी न किसी तरह क्रिकेट से जुड़े हैं। इसी के जरिए वह अच्छी-खासी कमाई करते हैं। जहीर के पास लग्जरी कारें और शानदार घर भी है।
HIGHLIGHTS
- भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का आज जन्मदिन है
- जहीर खान को हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टीम का मेंटर बनाया है
- जहीर खान इस समय करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का आज जन्मदिन है। जहीर खान साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे। उनकी गेंदबाजी ने भारत को कई मैच जिताए। इस समय वह कमेंट्री और कोचिंग की दुनिया में व्यस्त हैं। हाल ही में आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें अगले सीजन के लिए अपना मेंटर नियुक्त किया है। जहीर जब खेलते थे तो जमकर कमाते थे लेकिन संन्यास लेने के बाद भी उनकी कमाई रुकी नहीं है।
बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज अपनी संपत्ति में लगातार इजाफा करता जा रहा है। आज जहीर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और इसे लगातार बढ़ाते जा रहे हैं।