कौन हैं Bigg Boss 18 में चार जोड़ी कपड़ा लेकर आने वाले BJP के तेज तर्रार नेता Tajinder Pal Bagga, मशहूर है जूता कांड
बिग बॉस 18 शो के शुरू होने का फैंस को लंबे समय से इंतजार था और रविवार 6 अक्टूबर की रात वह घड़ी आ ही गई। सलमान खान (Salman Khan) ने एक-एक कंटेस्टेंट का स्वैग से स्टेज पर स्वागत किया। शो में अधिकतर टीवी स्टार्स ही पधारे हैं। लेकिन एक चेहरा ऐसा भी देखने को मिला जो असली राजनीति छोड़ बिग बॉस की राजनीति में शामिल हो चुका है।
- ‘बिग बॉस 18’ का हुआ आगाज
- सलमान खान के शो में आए तजिंदर पाल बग्गा
- राजनीति को लेकर बोले तजिंदर पाल बग्गा
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tajinder Pal Singh Bagga in Bigg Boss 18: सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 18’ लंबे समय से चर्चा में बना हुआ था। रविवार 6 अक्टूबर की रात 9 बजे वह पल आ गया, जब इस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो की शुरुआत हुई।
स्टेज पर न सिर्फ सलमान खान ने, बल्कि अनिरुद्धचार्य महाराज ने भी कंटेस्टेंट्स का स्वागत किया। जहां सलमान ने मजेदार इंट्रोडक्शन के साथ एक-एक कर कंटेस्टेंट्स को स्टेज पर बुलाया, वहीं कुर्सी पर बैठे बाबा ने उनसे थोड़ी बहुत वार्तालाप की। ‘बिग बॉस 18’ में अधिकतर टीवी स्टार्स ने ही शिरकत की है। लेकिन अब शो का माहौल पॉलिटिकल होता नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ‘बिग बॉस 18’ में एक बीजेपी नेता ने शिरकत की है।