रायपुर (दैनिक शुभ उपकार) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) लेबर सेल की आज कार्यकारिणी की बैठक माननीय प्रदेश अध्यक्ष भरत सोनी (अधिवक्ता) जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी व रायपुर जिला के अध्यक्ष उपस्थित हुए और बाकी सभी 13 जिलों के अध्यक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए। उक्त बैठक में प्रदेश महासचिव हर्ष गजभिए के प्रस्ताव पर सभी पदाधिकारियों की आपसी सहमति से संगठन विस्तार के लिए 10 अक्टूबर से लेबर सेल द्वारा सघन सदस्यता अभियान शुरू कर 31 अक्टूबर 2024 तक प्रदेश में 20000 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया । साथ ही माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा सभी जिला अध्यक्षों को ब्लॉक,वार्ड स्तर पर जल्द से जल्द कार्यकारिणी के विस्तार किए जाने कमेटी बनाने सहित संगठन को मजबूत बनाने के लिए यथोचित दिशानिर्देश दिया गया। इसके साथ ही राज्य के भवन निर्माण एवम औद्योगिक क्षेत्र के कारखानों में कार्यरत मजदूर, श्रमिक भाइयों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। स्थानीय स्तर पर शिविर लगाकर उनकी समस्याओं को सुना जायेगा।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भरत सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष इकराम सैफी, दिनेश सोनी, प्रदेश प्रधान महासचिव हर्ष गजभिए, प्रदेश महासचिव राकेश चौधरी, श्रीमती जया राव पवार, जिला अध्यक्ष रायपुर मोहम्मद अहसान आज़म कादरी, राहुल मिश्रा, प्रवक्ता बलदेव प्रकाश द्विवेदी सहित लेबर सेल के अन्य पदाधिकारी एवम सदस्यगण उपस्थित रहें।