Ration Card: यूपी के बस एक जिले में 25137 आयकरदाता ले रहे थे राशन कार्ड का लाभ, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग करेगा कार्रवाई

जौनपुर में आयकरदाताओं के नाम पर बने राशन कार्डों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की जांच में 25137 कार्डधारक आयकरदाता की श्रेणी में पाए गए जिसके बाद 1435 कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। इसके अलावा विधवा पेंशन लेने के बाद भी राशन कार्ड से पति का नाम नहीं कटवाने वाले 2460 यूनिट पर भी कार्रवाई की गई है।
HIGHLIGHTS
- पति की मौत के बाद राशन कार्ड से नाम न कटवाने वाले 2460 यूनिट पर भी चली कैंची
- एनआइसी से मिली जानकारी के आधार पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कर रहा है जांच
- 2079 हैं सस्ते राशन की कुल दुकानें, आठ लाख चार हजार है कार्डधारकों की संख्या
जौनपुर। अपात्रों को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से शुरू की गई जांच में 25137 कार्डधारक आयकरदाता की श्रेणी में मिलने के बाद 1435 कार्ड निरस्त कर दिया गया है। इतना ही नहीं पति की मौत के बाद राशन कार्ड से नाम न कटवाने वाले 2460 यूनिट पर भी कैंची चली है।
एनआइसी से मिली जानकारी के आधार पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से की जा रही इस कार्रवाई की तलवार अन्य पर भी लटकी है। जांच की कड़ी में यह देखा जा रहा है कि कार्डधारक कहीं आयकरदाता तो नहीं। इसके साथ ही दो हेक्टेयर से अधिक भूमि वालों को भी जांच की इस कड़ी में शामिल किया गया है।