WI W vs SCO W Live streaming: पहली जीत की तलाश में वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड टीम; जानें कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला
WIW vs SCOW Live streaming विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 रविवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में भारतीय महिला टीम का सामना पाकिस्तान टीम से होगा। वहीं शाम को वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का सामना स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम से होगा। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अब तक एक-एक मैच खेल चुकी हैं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
HIGHLIGHTS
- 8वें मैच में टकराएगी वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड
- बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रन से हराया था
- साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया था
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8वें मुकाबले में रविवार को वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का सामना स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम से होगा। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अब तक एक-एक मैच खेल चुकी हैं। हालांकि, दोनों को ही हार का सामना करना पड़ा है।
9वें सीजन के पहले मैच में ही बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने स्कॉटलैंड को 16 रन से हराया था। टूर्नामेंट के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदा था। ऐसे में अब अगले मैच में वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड टीम की कोशिश जीत का खाता खोलने पर होगी। आएइ जानते हैं कि इस मुकाबले को फैंस कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।