रायगढ़ के पूर्व महापौर के बेटे संदीप चौहथा के खिलाफ एक महिला पत्रकार ने गंभीर आरोप लगाये हैं |महिला ने पुलिस से इस बात की शिकायत दर्ज कराई है कि संदीप चौहथा ने उसके साथ अभद्र गाली गलौज की साथ ही महिला और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी | मामले में महिला ने न्यू राजेंद्र नगर थाना रायपुर में इसकी शिकायत दर्ज की है |
मामला रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, लड़की ने थाना पहुच कर आप बीती बताई, पुलिस में दी गई शिकायत के आधार पर FIR में बताया गया है कि रायगढ़ के पूर्व महापौर के बेटे संदीप चौहथा मेरे घर दोपहर को पहुँच कर गाली दे रहा था और दरवाजा खटखटा रहा था जिससे मैं बाहर निकल कर देखी तब मुझे देखकर और गंदी गंदी गाली देने लगा और जान से मरवा देने की धमकी भी देने लगा, तब वही संदीप की आवाज सुनकर मेरी मम्मी और बहन भी बाहर आ गए जिसे देखकर संदीप वहा से भाग गया।
यह पहला मामला नही जब संदीप मेरे घर पर आ कर गाली गलौज करके गया है पूर्व में भी कई बार ऐसे कर चुका है लेकिन हमेशा माफ करते आ रही हु लेकिन इस बार के उसके बर्ताव से मुझे एवं मेरे परिवार को डर लगने लगा है।
बहरहाल खबर लिखे जाने तक पीड़ित युवती की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है |