Politicsछत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

‘ये लोग कुछ भी कर सकते हैं’, संसद की घटना पर बीजेपी पर बरसे भूपेश बघेल, कहा- वीडियो क्यों नहीं दिखाते

संसद परिसर में गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की पर सियासत तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोला है। भूपेश बघेल ने कहा कि संसद भवन में गहर जगह वीडियो लगे हैं। अगर राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की हुई है तो फिर इसके वीडियो क्यों नहीं जारी कर रही है।

लोकसभा में गुरुवार को हुए हंगामे को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोला है। राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की के आरोप पर भूपेश बघेल ने कहा- बीजेपी ध्यान भटकने के लिए इस प्रकार का षड्यंत्र कर रही। 24 घंटे के ऊपर का वक्त बीत गया अब तक एक भी वीडियो फुटेज क्यों नहीं आया। संसद भवन के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। अगर राहुल गांधी ने धक्कामुक्की की है तो वीडियो क्यों नहीं जारी करते हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष पर घटिया आरोप लगाकर लोगों का ध्यान भटकना की कोशिश हो रही है।

लोगों का ध्यान भटका रही है बीजेपी

राहुल गांधी पर एफआईआर केस दर्ज होने पर भूपेश बघेल ने कहा- बिना प्रमाण के वह कुछ भी करें। यह लोग कुछ भी कर सकते हैं। लोगों का ध्यान भटकने के लिए यह लोग किसी भी स्तर पर जा सकते हैं।

बीजेपी के दिल की बात आ गई

बाबा साहेब अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर भूपेश बघेल ने कहा- देखिए जो उनके दिल में थी वह बात सामने आ गई है। उन लोगों को दिल की बात अमित शाह के बयान के माध्यम से बाहर आई है। ये लोग संविधान को नहीं मानते हैं, संविधान निर्माता को नहीं मानते हैं। यही कारण है कि अमित शाह ने बाबा साहेब के प्रति अपमानजनक ढंग से बयान दिया है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी दोनों ने मांग की है इन्हें पद से हटाया जाना चाहिए और देश से माफी मांगना चाहिए।

प्रदेश सरकार पर बोला हमला

वहीं, छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार पर हमला करते हुए भूपेश बघेल ने कहा- प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। चाहे लोहारीड़ी‌ की घटना हो चाहे, बलौदाबाजार की घटना हो या फिर बस्तर की घटना हो। इस सरकार ने कोई सुरक्षित नहीं है। इस सरकार में आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं, सतनामी समाज के लोग सुरक्षित नहीं हैं, पिछड़ा के लोग सुरक्षित नहीं हैं, महिलाएं और बच्चियां भी सुरक्षित नहीं है। आज पूरे प्रदेश में केवल डर का माहौल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button