UPPCL: ‘ऊर्जा निगम को नहीं लगाने देंगे स्मार्ट मीटर’, बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने की पंचायत

UP Electricity यूपीपीसीएल के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। निरपुड़ा बिजलीघर पर स्मार्ट मीटर लगाने और बिजली बिलों में गड़बड़ी के चलते ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई। पंचायत में फैसला लिया गया कि 21 अक्टूबर को निरपुड़ा बिजलीघर पर महापंचायत होगी और बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। पंचायत की अध्यक्षता मा. हरवीर सिंह व संचालन ब्रजपाल आर्य ने किया।
संवाद सूत्र, दाहा। निरपुड़ा बिजलीघर पर स्मार्ट मीटर व बिजली बिलों में गड़बड़ी को लेकर क्षेत्रवासियों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ पंचायत की। पंचायत में निर्णय लिया गया कि निरपुड़ा बिजलीघर पर 21 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत में बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
निरपुड़ा गांव बिजलीघर पर बुधवार को आयोजित पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा निगम के अधिकारी आम जनता का शोषण कर रहे हैं। बिजली के बिलों में गड़बड़ी की जा रही है। बिलों में अधिक भार बढ़ा कर भेजा जा रहा है। यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा। स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे।