किसान ने थाने में ही सजा दी चिता… लेट गया 96 साल का बुजुर्ग, देखते ही पुलिस-अधिकारियों में मचा हड़कंप

UP News मेरठ में मलियाना गन्ना सहकारी विकास समिति के चुनाव में कथित अनियमितताओं के विरोध में भारतीय किसान यूनियन का धरना छठे दिन भी जारी है। बुधवार को 96 वर्षीय किसान दलबीर सिंह ने थाना परिसर में उपलों की चिता सजाई और उस पर लेट गए। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन किसान नेता भिड़ गए।
मेरठ। मलियाना गन्ना सहकारी विकास समिति के चुनाव में बड़ी संख्या में नामांकन पत्रों को खारिज करके सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन कर दिए जाने के विरुद्ध भारतीय किसान यूनियन का परतापुर थाना परिसर में धरना छठे दिन बुधवार को भी जारी रहा।
आज बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के साथी रहे 96 वर्षीय वृद्ध किसान दलबीर ने थाना परिसर में ही उपलों की चिता सजाई और उस पर लेट गया। ऐसा करते ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। उन्होंने किसान को उठाने की कोशिश की तो किसान नेता उनसे भिड़ गए। आज भी किसानों और प्रशासन के बीच समझौता नहीं हो सका। किसान चुनाव नए सिरे से कराने और चुनाव अधिकारी समेत विभिन्न जिम्मेदार अफसरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़े हैं।