लव जिहाद के पीड़ित परिवार को नहीं मिल रहा न्याय थानाध्यक्ष की हीला हवाली पर गुस्साए बजरंगी

हरदोई। लव जिहाद के आरोपियों पर कार्रवाई न होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है ।थानाध्यक्ष की कार्यशैली से गुस्साए बजरंगियों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया। मुस्लिम युवक द्वारा बहला फुसलाकर ले आई गयी बालिका की पीड़ित मां ने न्यान होने की बात कही है। तहरीर के बावजूद पुलिस लव जिहाद में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है। इसी बात को लेकर बजरंग दल के लोग थाने के बाहर हंगामा कर रहे हैं।
बताते चलें सुरसा थाने के ग्राम नेवलिया निवासी सलमान पानीपत में एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था वहां पर एक गोंडा का हिंदू परिवार भी रहता था ।अपने को शनिकांत बनशता कर उक्त मुस्लिम युवक ने इस हिंदू परिवार की लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। कुछ दिन पूर्व वह लड़की को उसे अपने गांव नेवलिया ले आया । युवती की खोजबीन करते हुए उसका परिवार भी पीछे से यार धमक जब मामला थाने पहुंचा तब थाना अध्यक्ष ने पीड़ित को न्याय दिलाने की बजाय हीला हवाली की। इस बात की खबर बजरंग दल के लोगों को मिलने पर वह लोग थाना पहुंच गए तथा धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पीड़ित लड़की की मां ने धर्मांतरण कराने वाले सलमान व उसके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी, लेकिन न तो धर्मांतरण का मुकदमा दर्ज हुआ और न ही पुलिस पीड़ित को नया दिला पाई ।
पुलिस की हीलाहवाली के चलते बजरंग दल के कार्यकर्ता शनिवार को आक्रोशित र्हो गए और थाने के बाहर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि धर्मांतरण करने वालों को थानाध्यक्ष बढ़ावा दे रहे हैं। पीड़ित लड़की की मां की तहरीर देने के बावजूद थानाध्यक्ष अध्यक्ष मुकदमा नहीं दर्ज कर रहे हैं। मामले को लेकर बजरंग दल और पुलिस में रार बढ़ती चली जा रही है। उधर क्षेत्राधिकार नगर ने कहा है कि पानीपत में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है ।वहां की पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए आ रही है । सुरसा पुलिस द्वारा आरोपियोको छोड़ दिए जाने वह अन्य आरोपियों पर मुकदमा न लिखे जाने से बजरंगी व पीड़ित महिला काफी आक्रोशित है । फिलहाल थाने पर शनिवार को बजरंगियों का प्रदर्शन जारी है। थाने पर न्यान मिलने से पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक के यहां अपनी गुहार लगाई है।