उत्तर प्रदेशराज्य
SDM अरुणिमा श्रीवास्तव होगी सस्पेंड !!
हरदोई। यूपी के हरदोई जिले की SDM PCS डाक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव राजस्व न्यायालय के मुकदमों की पत्रावलियों में छेड़छाड़ की दोषी पाई गई है नियुक्ति विभाग ने उनके खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं IAS रौशन जैकब कमिश्नर लखनऊ जांच करेगी !! IAS मंगला प्रसाद सिंह जिलाधिकारी हरदोई की जांच रिपोर्ट में कार्यवाही की बात कही गयी है PCS अरुणिमा SDM सवायजपुर रहते हुए इनका आडियो वायरल हुआ था!!