Chhattisgarh PSC Mains Result 2024: छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस मेंस एग्जाम का रिजल्ट हुआ घोषित, 703 कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए हुए क्वालीफाई

सीजीपीएससी की ओर से स्टेट सर्विस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इंटरव्यू के लिए कुल कुल 703 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करके इस लिस्ट में जगह दी गई है। लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों का रोल नंबर नाम एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज है। साक्षात्कार के लिए शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।
HIGHLIGHTS
- सीजीपीएससी ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित।
- पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है परिणाम।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) की ओर से स्टेट सर्विस मुख्य परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें अपनी डिटेल चेक कर सकते हैं।
पीडीएफ में सफल उम्मीदवारों का रोल नंबर, नाम एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज है। जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज है केवल वे ही इंटरव्यू प्रॉसेस के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। आपको बता दें कि साक्षात्कार के लिए कुल 703 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है।