Air India: दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में खाने में मिला कॉकरोच, मां-बेटा बीमार; जांच के आदेश
दिल्ली से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में खाने में कॉकरोच मिलने से बवाल खड़ा हो गया है। एक महिला यात्री ने पूरी घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है और उसने तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए हैं। महिला ने आरोप लगाया कि यह खाना खाने से उसके दो साल के बच्चे की सेहत बिगड़ गई। जानिए क्या है पूरा मामला।
- एयर इंडिया ने घटना पर व्यक्त की चिंता।
- कहा- कैटरिंग कंपनी के समक्ष उठाया गया है मुद्दा।
पीटीआई, नई दिल्ली। एयर इंडिया के एक यात्री ने दिल्ली से न्यूयॉर्क जाने वाली उड़ान में परोसे गए खाने में कॉकरोच मिलने की शिकायत की है। एयरलाइन ने कहा है कि मामले को आगे की जांच के लिए कैटरिंग कंपनी के समक्ष मामला उठाया गया है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘हमें एक यात्री द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक पोस्ट के बारे में पता चला है, जिसमें 17 सितंबर 2024 को दिल्ली से जेएफके के लिए संचालित एआई 101 में उन्हें दिए गए भोजन में एक कॉकरोच के बारे में बताया गया है।’ एयरलाइन ने इस घटना पर चिंता भी व्यक्त की।