Bageshwar Dham: ‘अंसारी नाम के कई आतंकवादी, लेकिन…’, सपा MP अफजाल पर क्यों भड़क गए धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार की रात गया पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए सपा सांसद अफजाल अंसारी के हिंदू साधू-संतों के गांजा पीने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। शास्त्री ने कहा कि अंसारी नाम के भी बहुत से आतंकवादी हैं लेकिन सारे अंसारी वैसे नहीं। इसी तरह सारे साधु-संत ऐसे नहीं हैं कुछ चुनिंदा लोग गांजा ही पीते होंगे।
- धीरेंद्र शास्त्री ने सपा सांसद अफजाल अंसारी के बयान पर दी प्रतिक्रिया
- अंसारी नाम के कई आतंकवादी, पर सब ऐसे नहीं : धीरेंद्र शास्त्री
- कहा- हिंदुओं को जागना होगा, वर्ना भारत में बन जाएगी बांग्लादेश जैसी स्थिति
गया। मोक्ष और ज्ञान की भूमि गयाजी में शुक्रवार की रात लगभग ग्यारह बजे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच बोधगया के संबोधि रिसॉर्ट में ले जाया गया। वहां पहुंचने से पहले बड़ी संख्या में उनके अनुयायी प्रतीक्षा कर रहे थे।
धीरेंद्र शास्त्री ने अनुयायी की ओर हाथ हिलाया और अभिवादन स्वीकार कर भारत माता, सनातन धर्म व बिहारवासियों ने नाम का जयकारा लगवाया।