Salman Khan ने क्यों किया था संगीता बिजलानी को चीट, वायरल हो रहा एक्टर का पुराना वीडियो

सलमान खान और संगीता बिजलानी काफी समय तक रिलेशन में थे। दोनों शादी भी करने वाले थे। इसके लिए डेट भी फिक्स हो गई थी और कार्ड भी छप गए थे। लेकिन ऐन मौके पर ये शादी टूट गई। इस बात को सलमान खान ने एक शो के दौरान कुबूला था। अब उनका वहीं पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
HIGHLIGHTS
- नहीं हो पाई थी सलमान और संगीता की शादी
- ऐन मौके पर टूट गई थी शादी
- सोमी अली के साथ कर रहे थे चीट
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की लाइफ में बहुत सी गर्लफ्रेंड्स रही हैं। अभी हाल ही में पिछले दिनों उनकी एक्स सोमी अली ने खुलासा किया था कि एक्टर उनके साथ में रिलेशन में रहते हुए ऐश्वर्या राय को डेट करना शुरू कर चुके थे।
सोमी अली से पहले एक्ट्रेस संगीता बिजलानी को डेट कर रहे थे और ये एक सीरियस रिलेशन था। संगीता से सलमान खान की शादी भी होने वाली थी और यहां तक की शादी के कार्ड भी छप चुके थे लेकिन बाद में इस रिलेशन को वहीं के वहीं खत्म कर दिया गया। अब ऐसा क्या हुआ और ऐसी क्या मजबूरी आन पड़ी थी ये हम आपको आगे की कहानी में बताएंगे।