CBSE Board Exam 2025 Date: 15 फरवरी से शुरू हो सकती हैं 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, 4 अक्टूबर तक किया जा सकता है रजिस्ट्रेशन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से क्लास 10th एवं 12th बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 15 फरवरी 2024 से की जा सकती है हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल सीबीएसई बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है जिसके लिए लास्ट डेट 4 अक्टूबर तय की गई है।
HIGHLIGHTS
- सत्र 2024-25 के लिए 15 फरवरी से शुरू हो सकती हैं बोर्ड परीक्षाएं।
- 4 अक्टूबर तक बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए किया जा सकता है पंजीकरण।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। प्रतिवर्ष बोर्ड एग्जाम का एक दौर शुरू होता है। स्टूडेंट्स पूरे साल बोर्ड एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारियों में लगे रहते हैं। अब इसी एग्जाम की भागदौड़ फिर से शुरू होने वाली है। मीडिया में हलचल बढ़ गई है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत पिछले वर्ष की तरह ही 15 फरवरी से हो सकती है। हालांकि अभी तक सीबीएसई बोर्ड ने इस बारे में की भी आधिकारिक सूचना नहीं दी है, जैसे ही सूचना आएगी हम भी इस सूचना को प्रसारित करेंगे।
क्या रहा है पिछले वर्षों का पैटर्न
पिछले वर्षों के पैटर्न को देखें तो वर्ष 2023 और 2024 में बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 15 फरवरी को ही की जा रही थी। इससे पहले कोविड के चलते वर्ष 2022 में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 26 अप्रैल से 24 मई और वर्ष 2021 में 4 मई से 7 जून तक करवाया गया था।