ट्रेन के टॉयलेट में गिरी व्यापारी की पांच तोले की सोने की चेन, एसटीएफ प्रभारी को मिली; फिर…

मध्य प्रदेश के गुना जिले के रहने वाले व्यापारी ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में उनकी पांच तोले की सोने की चेन ट्रेन के टॉयलेट में गिर गई। इसका उन्हें पता नहीं चला। काफी देर बाद जानकारी हुई तो चेन की तलाश शुरू की। एसटीएफ आगरा के निरीक्षक यतींद्र सिंह को उनकी ये चेन मिली तो उन्होंने व्यापारी को चेन लौटाई।
HIGHLIGHTS
- इंदौर एक्सप्रेस के शौचालय गेट पर एसटीएफ प्रभारी को मिली थी जंजीर
- ट्रेन में व्यापारी को ढूंढकर एसटीएफ ने लौटाई पांच तोले की जंजीर
मथुरा। इंदौर एक्सप्रेस से ड्यूटी पर सहारनपुर जा रहे एसटीएफ प्रभारी को शौचालय के गेट पर पांच तोले की सोने की चेन पड़ी मिली। इसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये से अधिक है। एसटीएफ के हेड कॉन्स्टेबल ने दो घंटे में व्यापारी को खोजा और उनको चेन वापस लौटाई। जंजीर पाकर व्यापारी का चेहरा खिल उठा।
एसटीएफ आगरा के निरीक्षक यतींद्र सिंह ने बताया, वह टीम के साथ बुधवार सुबह इंदौर एक्सप्रेस से सहारनपुर जा रहे थे। सेकेंड एसी कोच के शौचालय गेट के पास पांच तोले की चेन पड़ी हुई मिली। करीब 15 मिनट तक इंतजार किया, लेकिन कोई नहीं आया।