Bijli Bill: यूपी में बिजली बिल बकायदारों पर हो रही कार्रवाई, बनारस में हुई लाखों रुपये की वसूली
यूपी में बिजली विभाग अब राजस्व वसूली बढ़ाने व बिजली चोरी रोकने पर अधिक जोर है। बिजली विभाग ने बकाया बिलों की वसूली के लिए अभियान चलाया है। वाराणसी में कई जगहों पर कैंप लगाकर 2.12 लाख रुपये की वसूली की गई है। 14 लोगों के बिजली कनेक्शन भी काटे गए हैं। इसके अलावा बिजली चोरी के तीन मामले भी पकड़े गए हैं।
HIGHLIGHTS
- ग्रामीण क्षेत्रों में लगा बिजली कैंप, बिल का संशोधन व बकाए के मामलों का निपटारा
- आज कठिराव पंचायत भवन व शाहंशाहपुर में लगेगा बिजली विभाग की ओर से कैंप
वाराणसी। गर्मी से राहत मिलने के बाद अब बिजली विभाग अब राजस्व वसूली बढ़ाने व बिजली चोरी रोकने पर अधिक जोर है। इसके तहत जगह-जगह छापेमारी हो रही है और कैंप लगाकर बकाया बिल की वसूली की जा रही है। इसके तहत मंगवार को चिलबिला सहित कई स्थानों पर कैंप लगाया गया।
विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि कैंप में 74 मामले आए। इसमें 56 ऐसे लोगों ने 2.12 लाख वसूली की गई, जिन्होंने ने कभी बिल का भुगतान नहीं किया था। वहीं बकाए पर 14 लोगों की लाइन भी काट दी गई।