उत्तर प्रदेश

Rampur News: PM Modi की तारीफ में रील बनाने पर तीन युवकों किए अगवा, इस्लामी नारे लगवाकर सड़क पर फेंका

Rampur Crime News Update रामपुर में तीन युवकों को जबरन कार में डालकर पीटने का मामला सामने आया है। युवकों ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए रील बनाकर पोस्ट की थी। जिसके बाद दूसरे संप्रदाय के युवक भड़क गए। बताया है कि युवकों ने रील में जय श्रीराम भी बोला है। पीटने के मामले में हिंदू युवाओं ने पुलिस को तहरीर दी है।

HIGHLIGHTS

  1. रामपुर के गांव में घटित घटना से दो संप्रदाय के बीच तनाव
  2. पुलिस तक पहुंचा मामला, छानबीन में जुटा विभाग

 मसवासी (रामपुर)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए जय श्रीराम का जयघोष करने की रील बनाना तीन हिंदू युवाओं को महंगा पड़ गया। मुस्लिम युवकों ने कार से उनका अपहरण कर लिया। उनके साथ मारपीट की और इस्लामी नारे लगवाए। इसके बाद दो किलोमीटर दूर सड़क पर फेंक गए। पीड़ित युवाओं ने तहरीर दी है। दो संप्रदायों के बीच का मामला होने पर तनाव की स्थिति बनी है।

युवकों को है रील बनाने का शौक

मसवासी क्षेत्र के गांव घोसीपुरा-पट्टीकलां में चंचल दिवाकर, प्रद्युम्न दिवाकर और सोनू दिवाकर रील बनाने के शौकीन हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं की सराहना करते हुए रील बनाई। इस बीच वह जय श्रीराम का जयघोष भी कर रहे थे। रील को फेसबुक अकाउंट पर अपलोड कर दिया। इससे गांव के कुछ मुस्लिम युवक खफा हो गए। उन्होंने पहले गांव में ही विरोध किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button