UP News: गोरखपुर में आधी रात को हाफ पैंट पहने घूम रहे नकाबपोश, कैमरे में हुए कैद; दहशत में लोग
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गोरखपुर शहर के पादरी बाजार इलाके में पिछले 10 दिनों से आधी रात को अर्द्धनग्न होकर नुकीला हथियार लेकर घूमने वाले नकाबपोशों ने दहशत फैला रखी है। पुलिस की तीन टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं। स्थानीय लोग भी लाठी-डंडों से लैस होकर पहरा दे रहे हैं।
HIGHLIGHTS
- नकाबपोश की गिरफ्तारी के लिए बनी तीन टीम,पहरा दे रहे दहशतजदा लोग
- किसी शरारत या वारदात की फिराक में घूम रहा कोई गिरोह इसकी भी हो रही जांच
गोरखपुर। पादरी बाजार क्षेत्र के दर्शन भर मोहल्लों में पिछले 10 दिन से एक अजीब सी दहशत में है। दहशत की वजह आधी रात को मोहल्ले में अर्द्धनग्न नुकीला हथियार लेकर घूमने वाले नकाबपोश हैं। दो पहिया व चार पहिया से रात में आने के बाद दहशत फैलाने के लिए यह पटाखा फोड़ रहे हैं।
इनकी दशहत लोगों के जेहन में इस कदर बैठ चुकी है कि रात को लोग लाठी,कुल्हाडी व डंडा लेकर पहरा दे रहे हैं वहीं शाहपुर थाना पुलिस की तीन टीम गश्त करने के साथ तलाश में जुटी है।