नई दिल्ली

हाशिम बाबा स्पेशल सेल की रिमांड पर, नादिर शाह हत्या मामला; लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर दिया था वारदात को अंजाम

Nadir Shah Murder नादिर शाह की हत्या मामले में हाशिम बाबा को दिल्ली की स्पेशल सेल ने रिमांड पर लिया है। जिसने लारेंस बिश्नोई के कहने पर हत्या की घटना को अंजाम दिया। नादिर को लगता था कि मेरी बड़े-बड़े पुलिस अधिकारियों तक पहुंच है इसलिए मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। अगर शाह को यह गलतफहमी न होती तो शायद वह मारा नहीं जाता।

HIGHLIGHTS

  1. कुणाल छाबड़ा और अनूप जुनेजा को भेजा गया नोटिस।
  2. मुख्य शूटर मधुर और राजू अभी भी फरार, तलाश जारी।

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के पाश इलाके ग्रेटर कैलाश में 12 सितंबर को जिम मालिक नादिर शाह की सरेआम हत्या कर देने के मामले में स्पेशल सेल ने मंडोली जेल में बंद यमुनापार के गैंगस्टर हाशिम उर्फ बाबा को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस को जांच से पता चला है की

लॉरेंस बिश्नोई ( Lawrence Bishnoi) के निर्देश पर हाशिम बाबा (Hashim Baba) और रोहित गोदारा ने अपने शूटरों के जरिए नादिर की हत्या कराई है। मंडोली जेल में बंद हाशिम दूसरे जेल में बंद लॉरेंस के लगातार टच में था। नादिर की हत्या की साजिश में कई पुराने बदमाशों की भूमिका का पता चला है, इसलिए पुलिस ने जांच के लिए देश से बाहर रह रहे कुणाल छाबड़ा और अनूप जुनेजा को भी नोटिस भेजा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button