भारत में पहली बार, हवाई यात्रियों की संख्या 5 लाख के पार
भारत में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या को लेकर नया रिकॉर्ड बना है. एक दिन में देश की सभी एयरलाइंस से 5 लाख से ज्यादा यात्रियों ने उड़ान भरी. भारत के सभी एयरलाइनों ने मिलकर 5,05,412 यात्रियों को यात्रा करा यह कीर्तिमान स्थापित किया है.
देश में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया है. भारत में एक दिन के अंदर कुल 505412 घरेलू यात्रियों ने हवाई यात्राएं कीं. यह पहली बार जब एक दिन में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 5 लाख के आंकड़े को पार कर गई. देश के विभिन्न एयरपोर्टों पर कल आने- जाने वाले यात्रियों का जमावड़ा रहा. एयरपोर्ट्स पर आने वाले और एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.भारत के विभिन्न राज्यों में स्थित एयरपोर्टों पर कल यानी 17 नवंबर को एक दिन में कुल 505412 घरेलू यात्रियों ने ट्रैवल किया, जो कि पहले के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ता है. कल कुल 3173 घरेलू विमानों ने उड़ान भरी और 3164 घरेलू विमानों का आगमन एयरपोर्टों पर हुआ, जिसमें कुल 502198 यात्री आए और 505412 यात्रियों ने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया. वहीं, देश में टोटल 6337 घरेलू विमानों का आगमन और प्रस्थान हुआ. यह पहली बार है जब देश में एक साथ इतने लोगों ने हवाई यात्रा की हो. यह देश में हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को भी दर्शाता है.
दिवाली के बाद से बढ़ी है संख्या
दिवाली के बाद से ही डेली हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. नवंबर के महीने में स्कूलों में छुट्टियों और शादियों के हवाई यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है. पिछले दो हफ्तों में लगातार हवाई यातायात में उछाल आया है, जहां 8 नवंबर को 4.9 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की थी, जिसके बाद से लगातार हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
9 नवंबर को देश भर की सभी एयरलाइंस से कुल 4.96 लाख यात्रियों ने यात्रा की थी. वहीं, 14, 15 और 16 नवंबर को 4.97 लाख, 4.99 लाख, और 4.98 यात्रियों ने यात्री की थी. इन सभी यात्राओं का रिकॉर्ड 17 नवंबर को टूट गया. इस समय हवाई यातायात में बढ़ोतरी देश की कई एयरलाइंस के लिए अच्छी खबर है. इसके न केवल विमानन कंपनियों को फायदा होगा. बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में भी इसका सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा.