यूपी के औरेया में बड़ा हादसा, खड़े डंपर में पीछे से घुसी कार; मासूम समेत चार लोगों की मौत

यूपी के औरेया में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की सुबह एक हादसे में कार सवार मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई। मोके पर पहुंची पुलिस ने कार से चारों के शव निकाले। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। मृतक पीयूष यादव नोएडा के रहने वाले थे और परिवार के साथ कार से लखनऊ की ओर जा रहे थे।
औरैया। यूपी के औरेया में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की सुबह एक हादसे में कार सवार मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई। मोके पर पहुंची पुलिस ने कार से चारों के शव निकाले। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
गौतमबुद्ध नगर निवासी पीयूष यादव परिवार के साथ शनिवार को लखनऊ की तरफ कार से जा रहे थे। तभी ऐरवाकटरा के गांव हरनागरपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े डंपर में उनकी कार पीछे से घुस गई। भयानक हादसे में पीयूष, कार सवार एक मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई।