यूपी के बाशिंदों के पास पक्का घर बनाने का सुनहरा मौका, 11 बिंदुओं में मुख्यमंत्री आवास योजना की पूरी डीटेल

Mukhyamantri Awas Yojana UP मुख्यमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश के तहत बरेली जिले के 721 पात्र लाभार्थियों को अपना घर बनाने का सपना पूरा होगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अब निर्माण कार्य तेजी से कराया जाएगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 4 किस्तों में कुल 1.20 लाख रुपये दिए जाएंगे। अगर आप भी इस योजना के तहत घर पाना चाहते हैं तो खबर पढ़ें।
बरेली। Mukhyamantri Awas Yojana UP: अपनी छत का सपना देख रहे जिले के 721 पात्र लाभार्थियों का इंतजार मुख्यमंत्री आवास योजना से पूरा हो जाएगा। अब वह भी अपना घर बनवा सकेंगे।
लक्ष्य मिलने के साथ ही जिले में लाभार्थियों का चयन हो गया है, जबकि शासन को 1,356 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास देने के लिए मांग पत्र भेजा गया था। स्वीकृति मिलने के साथ ही अब निर्माण कार्य तेजी से कराया जाएगा। इसे अलावा पिछले वित्त वर्ष के 665 आवासों का निर्माण कार्य भी अब पूरा हो चुका है।