IPS Transfer: आईपीएस अंशिका वर्मा को मिली एसपी साउथ की कमान, मानुष पारीक बनाया गया एसपी सिटी

IPS Transfer In Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आईपीएस अधिकारी का तबादला किया है। मानुष पारीक को एसपी सिटी और अंशिका वर्मा को एसपी साउथ बनाया गया है। मानुष पारीक राजस्थान के झुंझुनूं जिले के रहने वाले हैं और अंशिका वर्मा प्रयागराज की रहने वाली हैं। दोनों अधिकारियों ने अपने पिछले कार्यकाल में बेहतरीन काम किया है।
बरेली। मंगलवार को शासन से एक बार फिर से आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए। बरेली में एसपी सिटी की जिम्मेदारी मानुष पारीक को मिली, जबकि एसपी साउथ अंशिका वर्मा को बनाया गया है। 2020 बैच के आईपीएस मानुष पारीक मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनूं जिले के रहने वाले हैं। वह अब तक गाजियाबाद, गोरखपुर में रह चुके हैं।
बीते महीनों जिले में उनकी पोस्टिंग बतौर एसपी साउथ की गई। इस बीच उन्होंने कई बेहतर काम किए। फिर चाहें वह फरीदपुर इंस्पेक्टर के विरुद्ध कार्रवाई हो या फिर खुसरो कालेज में फर्जी अंक पत्र का प्रकरण हो। दोनों की प्रकरणों में इन्होंने बेहतर काम किया। अब मंगलवार को जिले में ही उन्हें एसपी सिटी बना दिया गया है। बुधवार को वह चार्ज संभाल लेंगे।