BJP नेता पर लगा अतिक्रमण का आरोप, CM Yogi तक पहुंच गई मामले की गूंज; फिर DM के पास पहुंचा एक पत्र…

मेरठ में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर पर पूर्व सैनिकों के भूखंडों पर अतिक्रमण करने का आरोप लगा है। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने जांच और कार्रवाई का आदेश दिया है। जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जांच करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। तीन दिन पहले इसी मामले में महिलाएं डीजल से भरी पांच लीटर की बोतल लेकर आत्मदाह करने कलक्ट्रेट पहुंचे थे।
मेरठ। ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर पर पूर्व सैनिकों के भूखंडों पर अतिक्रमण करने के वायरल वीडियो के मामले की गूंज मुख्यमंत्री तक पहुंच गई है। उन्होंने इस मामले में जांच और कार्रवाई का आदेश दिया है। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जांच करने और कार्रवाई का आदेश दिया है।
पिछले कुछ दिनों से मोदीपुरम में विनायक विद्यापीठ कालेज से सटी विनायक कालोनी के लोग ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर पर उनके भूखंडों पर कब्जा कर लेने, भूखंडों के मार्ग पर बनी तारकोल की सड़क को नष्ट करके वहां गेट लगा देने का आरोप लगा रहे हैं। ये लोग कमिश्नरी और कलक्ट्रेट पर दो बार प्रदर्शन कर चुके हैं। तीन दिन पहले इसी मामले में महिलाएं डीजल से भरी पांच लीटर की बोतल लेकर आत्मदाह करने कलक्ट्रेट पहुंचे थे।