Share Market
Share Market Close: ऑल-टाइम हाई से फिसला बाजार, 200 अंक से ज्यादा गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स
स्टॉक मार्केट का शुरुआत तेजी के साथ हुआ था पर बाद में बाजार में बिकवाली देखने को मिली। दोनों सूचकांक ने शुरुआती कारोबार में नए उच्चतम स्तर को छुआ और बाद में बढ़त को खोकर लाल निशना पर बंद हो गए। बात अगर मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स की करें तो यह दोनों गिरावट के साथ बंद हुए। रुपया भी गिरकर बंद हुआ है।
HIGHLIGHTS
- शेयर बाजार सुबग के कारोबार में चढ़ गया था।
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ।
- भारतीय करेंसी भी गिरावट के साथ बंद हुआ।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार के दोनों सूचकांक आज सुबह ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ था, लेकिन बंद होते समय बाजार लाल निशान पर पहुंच गया। दरअसल,रियल्टी, पावर, बैंक, मीडिया, एफएमसीजी, टेलीकॉम के शेयरों में बिकवाली की वजह से बाजार ने अपनी बढ़त को खो दी।
आज सेंसेक्स 264.27 अंक या 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 85,571.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 37 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 26,179 अंक पर आ गया।