UP Police: अब पुलिसकर्मियों को दिखाई जाएगी उनकी नौकरी की कुंडली, सर्विस बुक देखकर खुद में कर सकेंगे बदलाव
UP Police News वाराणसी पुलिस ने पुलिसकर्मियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब उन्हें अपनी सर्विस बुक देखने के लिए अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पुलिस प्रशासन ने सिपाही से इंस्पेक्टर तक सभी को अपनी सर्विस बुक दिखाने का फैसला किया है। इस व्यवस्था से पुलिसकर्मियों को कई तरह के फायदे होंगे। इसके लिए हेल्प डेस्क का गठन होगा।
HIGHLIGHTS
- सर्विस बुक देखकर जरूरत मुताबिक खुद में कर सकेंगे बदलाव
- दो-दो सौ पुलिसकर्मियों काे इसके लिए मुख्यालय बुलाया जाएगा
वाराणसी। पुलिसकर्मियों को अपना सर्विस बुक देखने के लिए बाबुओं के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पुलिस प्रशासन ने सिपाही से इंस्पेक्टर तक को सर्विस बुक दिखाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से कानून-व्यवस्था प्रभावित न होने पाए, इसके लिए प्रत्येक दिन अल्फाबेटिकल (नाम के मुताबिक) 200 पुलिसकर्मी बुलाए जाएंगे।
हेल्प डेस्क का गठन होगा, जिसके कर्मचारी पुलिसकर्मियों को सर्विस बुक दिखाने संग उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम बढ़ा पाएंगे।