न्यू पेरेंट्स Deepika Padukone-रणवीर सिंह से मिलने पहुंचे Shah Rukh Khan, बेटी के जन्म पर दी बधाई
हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Daughter) ने बेटी को जन्म दिया है। जिसके चलते दीपिका और उनके पति रणवीर सिंह माता-पिता बने हैं। तमाम सेलेब्स ने इस कपल को न्यू पेरेंट्स बनने की बधाई दी है। अब बीती रात मेगा सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) भी अपनी दोस्त दीपिका को बधाई देने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे हैं।
HIGHLIGHTS
- दीपिका से मिलने पहुंचे शाह रुख खान
- बीते 8 सितंबर को दीपिका पादुकोण बनीं मां
- रणवीर सिंह के घर आई है एक नन्ही परी
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह के जीवन में हाल ही में खुशियों की बहार आई है। हाल ही में दीपिका ने एक बेटी (Deepika Padukone Daughter) के जन्म दिया है, डिलीवरी की वजह से फिलहाल मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में मौजूद हैं। इंडस्ट्री के तमाम फिल्मी कलाकारों की तरफ से सोशल मीडिया पर दीपिका और रणवीर को पहली बार माता-पिता बनने की बधाइयां मिल रही हैं।
इस बीच दीपिका पादुकोण के अजीज दोस्त और सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) भी इस खुशी के माहौल में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस से मिलने पहुंच गए हैं। देर रात मुंबई के इसी अस्पताल में शाह रुख को स्पॉट किया गया है।