J&K Election 2024: 45 साल बाद प्रधानमंत्री की डोडा में रैली, पीएम मोदी देंगे बदलाव का संदेश; विकास का वादा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोडा में रैली करेंगे जो जम्मू-कश्मीर में बदलाव का संदेश देगी। दशकों तक आतंकवाद से जूझने वाले डोडा में 45 साल बाद कोई प्रधानमंत्री रैली कर रहे हैं। इस रैली में पीएम मोदी विकास आतंकवाद और अनुच्छेद 370 जैसे मुद्दों पर बात कर सकते हैं। रैलियां जम्मू-कश्मीर में भाजपा के मिशन-50 की मंजिल चढ़ने के लिए सीढ़ियां साबित हो सकती हैं।
, जम्मू। आतंक के अंधेरे से निकल तेज विकास की राह पर आगे बढ़ रहे डोडा क्षेत्र में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा इस क्षेत्र में भाजपा की उम्मीदों को पंख देगी ही नए जम्मू-कश्मीर की तस्वीर को भी दुनिया के समक्ष रखेगी। आतंकी हमलों व नरसंहार के लिए बदनाम रहे डोडा में 45 वर्ष बाद देश के प्रधानमंत्री कोई सभा कर रहे हैं।
इससे पूर्व 1979 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सभा की थी। 2014 के विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बगल के किश्तवाड़ जिले में सभा को संबोधित किया था। चिनाब क्षेत्र के नाम से मशहूर यह क्षेत्र दो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर में 13 दिन में तीन चुनावी रैलियां करेंगे। ये रैलियां जम्मू-कश्मीर में भाजपा के मिशन-50 की मंजिल चढ़ने के लिए सीढ़ियां साबित हो सकती हैं।