Ration Card: क्या फिर नहीं मिलेगा राशन? आधार में त्रुटि के चलते E-KYC की गति धीमी, कार्डधारकों को चेतावनी

राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि आधार में त्रुटि के कारण कई लाभार्थी परेशान हैं। विभाग ने सख्त निर्देश दिए हैं कि ई-केवाईसी नहीं कराने वालों का राशन रुक सकता है। अभी तक 56.59 प्रतिशत सदस्यों ने ई-केवाईसी कराया है जबकि 43.41 प्रतिशत अभी भी बाकी हैं। चंदौली में राशनकार्ड धारकों की कुल संख्या 352405 है।
- सितंबर का खाद्यान्न वितरण के बाद तेजी से यह कार्य कराएंगे सभी कोटेदार
- रैंकिंग में जिला प्रदेश में 27 वें नंबर पर, पिछली बार था सातवें पायदान पर
चंदौली। पात्र लाभार्थियों तक राशन पहुंचाने के लिए राशन कार्डधारक और उनके परिवार के सभी सदस्यों की ई – केवाईसी जरूरी है। सख्त निर्देशों के बावजूद भी ई-केवाईसी की धीमी गति देखने को मिल रही। कारण आधार में त्रुटि की वजह से लाभार्थी परेशान हैं। हालांकि अभी तक आठ लाख 30 हजार 870 सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन किया है।
विभागीय अधिकारियों की मानें तो ई- केवाईसी न कराने वालों का राशन रुक सकता है। जनपद में कार्डधारक परिवारों की संख्या तीन लाख 52 हजार 405 हैं। इनमें 14 लाख 68 हजार 881सदस्य हैं। सभी को खाद्यान्न दिया जाता है। शासन की ओर से इन सभी की ई-केवाईसी कराकर पहचान कराई जा रही है। यह कार्य विभाग कोटेदारों के जरिए लगभग तीन माह से करा रहा है।