उत्तर प्रदेश
Baghpat News: शिकायत करने पहुंचे थे मां-बेटा, हाथ में सीडीओ ने थमाया नियुक्त पत्र, खुशी-खुशी लौटे
Baghpat News मृतक आश्रित कोटे से ग्राम विकास अधिकारी की नौकरी चाहने वाला युवक पढ़ाई करने के बाद मां के साथ विकास भवन पहुंचा था। क्लर्क ने उसे एक दिन बाद आने के लिए कहा था। मायूस होकर लौट रहे मां और बेटा सीडीओ के पास पहुंचकर अपनी पीड़ा बताने पहुंचे। इसके बाद बेटे को तत्काल नियुक्ति पत्र दिया गया।
- सीडीओ ने मिठाई खिला वीडीओ पद पर कराई नियुक्ति
- दादा की मौत के बाद पिता और अब पौत्र की नियुक्ति
बागपत। आए थे शिकवा-शिकायत करने लेकिन लेकर लौटे ग्राम विकास अधिकारी का नियक्ति पत्र। जी हां! यह अतिश्योक्ति नहीं बल्कि सच है। न केवल नौकरी मिली बल्कि हाथों-हाथ ज्वाइनिंग भी। मिठाई खाने को मिली लेकिन उन्होंने भी सीडीओ काे धन्यवाद बाेल कृतज्ञता जताने में कसर नहीं छोड़ी।
यह कहानी 25 साल पूर्व 1999 से शुरू होती है जब ग्राम्य विकास विभाग में एकाउंटेंट पद पर कार्यरत सोमदत्त शर्मा की हृदय गति थमने से मृत्यु हो गई। तब उनके बेटे अरविंद शर्मा को मृतकाश्रित कोटे से लिपिक संवर्ग की नौकरी मिली। अब गत साल अरविंद शर्मा की हृदय गति थमने से मृत्यु हो गई लेकिन उनके बेटे को लिपिक पद पर नौकरी नहीं चाहिए थी।