अंतरार्ष्ट्रीय

Kamala Harris ने स्वीकार की डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्‍ट्रपति उम्मीदवारी, बोलीं- आप हमेशा कर सकते हैं मुझ पर भरोसा

डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के चौथे दिन कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्‍मीदवारी स्वीकार कर ली है। इसके बाद उन्होंने संबोधन दिया, जिसमें हैरिस ने अपने माता-पिता के साथ बिताए पलों काे याद किया। साथ ही कहा कि यह विभाजनकारी लड़ाइयों से आगे बढ़ने का अनमोल अवसर है।

HIGHLIGHTS

  1. डेमोक्रेटिक पार्टी ने दूसरी बार महिला को दिया नामांकन
  2. हैरिस ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में स्वीकारा नामांकन
  3. कमला हैरिस ने कहा- यह नया रास्ता तय करने का मौका

एजेंसी, शिकागो (US Election 2024)। कमला हैरिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन स्वीकार कर लिया है। डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के चौथे और अंतिम दिन उन्होंने नामांकन स्वीकार किया। इस दौरान कमला हैरिस ने भाषण दिया। डेमोक्रेटिक पार्टी के इतिहास में यह दूसरी बार है, जब किसी महिला को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दिया गया है।

कमला हैरिस ने अपने भाषण में कहा, “मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए आपके नामांकन को स्वीकार करती हूं और इस चुनाव के साथ, हमारे देश के पास निराशावाद और विभाजनकारी लड़ाइयों से आगे बढ़ने का अनमोल अवसर है। यह एक नया रास्ता तय करने का मौका है।”

कमला हैरिस ने कहा, ‘आप हमेशा मुझ पर भरोसा कर सकते हैं कि मैं देश को पार्टी और खुद से ऊपर रखूंगी, कानून के शासन से लेकर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों से लेकर सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण तक अमेरिका के मूल सिद्धांतों को पवित्र रखूंगी।’

माता-पिता को किया याद

कमला हैरिस ने इस दौरान माता-पिता के साथ बिताए पलों को याद किया। हैरिस ने कहा कि ‘मेरी मां हमेशा मेरे करीब रहती थीं और बहुत प्यार करती थीं, दूसरी ओर मेरे पिता हमेशा मुस्कुराते हुए कहते थे, ‘भागो कमला! भागो! डरो मत। किसी भी चीज को अपने रास्ते में मत आने दो। वे लोग जो कड़ी मेहनत करते हैं, अपने सपनों का पीछा करते हैं और एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं वो हमेशा आगे बढ़ते हैं।’

तीन मिनट तक गूंजी तालियां

कमला हैरिस का लोगों ने तालियों से जोरदार स्वागत किया। करीब तीन मिनट तक तालियों की गूंज सुनाई देती रही। तालियां बंद होने के बाद हैरिस ने संबोधन शुरू किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button