POCO Pad 5G: 10,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा पोको का नया Android टैबलेट
पोको ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। हम POCO Pad 5G की बात कर रहे हैं जो 23 अगस्त को भारत में लॉन्च होने वाला है। बेसिक फीचर्स की बात करें तो इसमें 10000mAh की बैटरी 12.1 इंच की डिस्प्ले 8MP रियर कैमरा और 33W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइये इस अपकमिंग डिवाइस के बारे में जानते हैं।
- पोको ने अपने कस्टमर्स के लिए POCO Pad 5G को लाने की तैयारी में है।
- POCO Pad 5G को भारत में 23 अगस्त को लॉन्च किया जाना है।
- इस फोन में 10000mAh की बैटरी और 8MP का रियर कैमरा मिलता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO अपने कस्टमर्स के लिए नई डिवाइस लाती रहती है। ये डिवाइस कंपनी का लेटेस्ट टैबलेट है, जिसे 23 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। बता दें कि ये कंपनी का पहला टैबलेट है।
चीनी स्मार्टफोन का पहला Android टैबलेट POCO Pad 5G ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर लिस्ट किया गया है, जो इसकी लॉन्च की ओर इशारा किया है। इस डिवाइस को मई में ग्लोबल मार्केट और कुछ चुनिंदा बाजारों में पेश किया गया था। आइये इसके बारे में जानते हैं।
सोशल मीडिया पर मिली जानकारी
- Flipkart लिस्टिंग के साथ-साथ POCO India के कंट्री हेड हिमांशु ने अपने सोशल मीडिया पर इस टैबलेट के भारत में लॉन्च होने की जानकारी दी।
- यह टैबलेट 16:10 आस्पेक्ट रेशियो वाली 12.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
- इसमें 2.5K रिजॉल्यूशन स्क्रीनऔर यह डॉल्बी विजन HDR को सपोर्ट भी मिल सकता है।
यह विडियो भी देखें
POCO Pad 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: इस डिवाइस में 12.1-इंच LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 2.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।
प्रोसेसर: प्रोसेसर की बात करें तो POCO Pad 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक ऑन-बोर्ड स्टोरेज मिलेगा।
कैमरा- इस डिवाइस में 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी- इसमें 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बैटरी भी शामिल की गई है।
Redmi Pad Pro के समान होंगे फीचर्स
Xiaomi ने अपने Redmi ब्रांडिंग के तहत भारत में Redmi Pad Pro टैबलेट लॉन्च किया है।
जानकारी सामने आई है कि POCO Pad 5G के अधिकतम फीचर्स Redmi Pad Pro के समान होती है।
ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि POCO के नए डिवाइस की कीमत 21,999 रुपये से शुरू हो सकती है।