हरियाणा में ‘हारी हुई बाजी’ के ‘बाजीगर’ बने पश्चिमी यूपी के दिग्गज नेता; जीत में निभाई अहम भूमिका

UP News सुरेश राणा मोहित बेनीवाल डा. संजीव बालियान डा. सत्यपाल सिंह से लेकर राघव लखनपाल शर्मा तक हरियाणा के चुनावी मैदान में डटे थे। भाजपा ने हरियाणा में तीसरी बार लगातार सरकार बनाने का रिकॉर्ड बनाया। भाजपा के वेस्ट यूपी के दिग्गज नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी उन्होंने बखूबी निभाई। पिछले चुनाव में हारी कई सीटों पर इन नेताओं ने कमल खिलवाने में भूमिका निभाई।
HIGHLIGHTS
- हरियाणा में हैट्रिक का जश्न पश्चिम में भी धूमधाम से मनाया गया
- भाजपा ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी।
शामली। दीपावली से पहले हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दिग्गजों की चमक और निखार दी है। पूरे चुनाव के दौरान यमुना किनारे के नेताओं की कारगर रणनीति ने जहां हर तरफ कमल खिला दिया है, वहीं उनकी मेहनत और लगातार जूझने के जज्बे ने पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर भी जीत दिला दी।
उधर, हरियाणा में हैट्रिक का जश्न पश्चिम में भी धूमधाम से मनाया गया। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं था। इसके बाद हरियाणा विधानसभा के चुनाव का ऐलान हुआ, तो भाजपा ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी।