उत्तर प्रदेश
UP News: प्रयागराज में मकान मालिकों के पास एक महीने का समय, उसके बाद विकास प्राधिकरण लेगा बुलडोजर एक्शन

UP News प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने संगम क्षेत्र और मुख्य मार्गों के किनारे बने भवनों को एक समान रंग में रंगने का निर्देश दिया है। अब पीडीए ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। एक माह के भीतर चिह्नित सड़कों के किनारे के भवनों की पेंटिंग निर्धारित रंग में न कराने पर भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
HighLights
- एक माह के भीतर मुख्य सड़कों के किनारे वाले भवनों करना होगा एक रंग में
- नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 के अंतर्गत कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी
प्रयागराज। UP News: संगम क्षेत्र व मुख्य मार्गों के किनारे बने भवनों का रंग एक जैसा कराने का निर्देश प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से जारी किया गया है।
एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ज्यादातर भवन स्वामियों ने भवनों की पेंटिंग नहीं शुरू कराई है। भवनों के रंग रोगन में भवन स्वामियों की ओर से की जा रही लापरवाही पर पीडीए अब सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है।