खेल

Vinesh Phogat Appeal Decision: क्या आज मिलेगा विनेश फोगाट को Silver Medal, रेसलर की अपील पर CAS सुनाएगा फैसला

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, आज स्पष्ट हो जाएगा। विनेश की अपील पर CAS (Court Of Arbitration For Sport) ने 9 अगस्त काे सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसले के लिए 3 अगस्‍त की तारीख की थी। इधर, फैसले पूर्व विनेश फोगाट ने ओलंपिक विलेज छोड़ दिया है।

HIGHLIGHTS

  1. विनेश फोगाट की अपील पर ऑस्ट्रेलियाई जज ने की है सुनवाई
  2. अपील में विनेश फोगाट ने संयुक्त सिल्‍वर मेडल देने की मांग की
  3. अयोग्‍य होने के बाद कुश्‍ती से संन्यास ले चुकी हैं विनेश फोगाट

एजेंसी, नई दिल्ली (Vinesh Phogat Verdict)। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल देने की अपील पर आज CAS (Court of Arbitration for Sport) फैसला सुनाएगा। इस मामले में 9 अगस्त को सुनवाई पूरी कर ली गई थी। विनेश की ओर से भारत के पूर्व सॉलिटर जनरल हरीश साल्‍वे ने पक्ष रखा था। अपील में विनेश को संयुक्त रूप से सिल्‍वर मेडल देने की मांग की गई है।

गौरतलब है कि, कुश्ती के 50 किलो वर्ग मुकाबले के सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। मुकाबले से पूर्व जब उनके वजन की जांच की गई, तो यह 50 किलो से 100 ग्राम अधिक पाया गया और उन्हें डिस्‍क्‍वालिफाई कर दिया।

naidunia_image

ऑस्ट्रेलिया के जज ने सुना मामला

विनेश फोगाट की अपील पर सुनवाई के लिए ऑस्ट्रेलियाई जज काे नियुक्त किया गया। शुरुआत में विनेश की ओर से चार वकील, चार्ल्स एमसन, जोएल मोनलुइस,हैबिन एस्टेले किम और एस्टेले इवानोवा ने पक्ष रखा। बाद में हरीश साल्‍वे (Harish Salve) ने भी विनेश की ओर से पैरवी की थी।

विनेश ने ओलंपिक विलेज छोड़ा

इस फैसले से पूर्व विनेश फोगाट ने ओलंपिक विलेज छोड़ दिया है। सोमवार को इससे जुड़ा एक फोटो भी सामने आया है। माना जा रहा है कि विनेश 14 अगस्त को भारत आ सकती हैं।

कुश्‍ती से लिया संन्यास

विनेश फोगाट ने रेसलिंग से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्‍ट पर लिखा, ‘मां, कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना। आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।’

भारत ने जीते 6 मेडल

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 20) में भारत ने एक सिल्वर और पांच कांस्य के साथ 6 पदक जीतकर अपने सफर का अंत किया है। भारत ने शूटिंग में तीन मेडल जीते हैं। भारत को एकमात्र सिल्‍वर मेडल भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने दिलवाया। हॉकी और रेसलिंग में भी भारत को एक-एक मेडल मिला है।

पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन (Indian Medals In Olympics)

खिलाड़ी खेल मेडल
मनु भाकर शूटिंग कांस्‍य
मनु भाकर-सरबजोत सिंह मिश्रित शूटिंग कांस्य
स्वप्निल कुसाले शूटिंग कांस्य
टीम इंडिया हॉकी कांस्य
नीरज चोपड़ा भाला फेंक सिल्वर
अमन सहरावत कुश्ती कांस्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button