छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के लिए सरकार ने खोला खजाना, महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा, जानें कितना बढ़ा बजट

Mahtari Vandana Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि राज्य में महतारी वंदन योजना के लिए 5 हजार 500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। इससे पहले इस योजना के लिए 3000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था।

हाइलाइट्स

  • महतारी वंदन योजना के लिए बड़ी घोषणा
  • वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की इसकी घोषणा
  • इस बार बजट 5 हजार 500 करोड़ का प्रावधान
  • लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है

 

महतारी वंदन योजना का बढ़ाया बजट

इस बार के बजट में सरकार ने महतारी वंदन योजना के लिए राशि में बंपर बढ़ोत्तरी की है। पिछली बार इस योजना के लिए 3 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया था। इस बार महतारी वंदन योजना के लिए 5,500 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि राज्य के विकास में महिलाओं का अहम योगदान है।

कौन-कौन सी घोषणाएं

बजट में महतारी वंदन योजना के अलावा कई और योजनाओं की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- 3 साल में हमने 8 लाख महिला सदस्यों को लखपति दीदी योजना के तहत लखपति बनाने का लक्ष्य रखा है। वहीं, 7 वर्किंग वूमेन हॉस्टल के लिए 79 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए 5 करोड़, सखी सेंटर के लिए 20 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। वहीं नए आंगनबाड़ी के लिए 42 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।

बजट बढ़ाने का क्या है मतलब

महतारी वंदन योजना की राशि बढ़ाने के बाद माना जा रहा है कि नई महिलाओं के रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस भी शुरू हो सकती है। जिससे उन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा जो पहली बार रजिस्ट्रेशन करवाने से चूक गई थीं।

नर्सिंग कॉलेज की घोषणा

वित्त मंत्री ने कहा- प्रदेश में आठ से बढ़कर 20 हो जायेगी नर्सिंग कॉलजों की संख्या। नए नर्सिंग कॉलेज के लिये 34 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 12 अतिरिक्त नर्सिंग की होगी स्थापना, 6 नये फिजियोथैरेपी कॉलेज के लिए 6 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। निफ्ट की स्थापना के लिये 50 करोड़ रुपये का प्रावधान, नई भर्तियों की स्वीकृति की घोषणा की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button