शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 14 वाहन चालक गिरफ्तार।

रायपुर। ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार रात नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 14 वाहन चालकों को पकड़ा। यह विशेष अभियान वीआईपी रोड श्री राम मंदिर के सामने, फुंडहर चौक और नवा रायपुर की सड़कों पर चलाया गया। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चला रहे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके वाहनों को जब्त कर लिया है।
अभियान के तहत हुई सख्त कार्रवाई।
शहर की यातायात पुलिस लगातार नशे में वाहन चलाने वालों पर नजर रख रही है। बीते दो महीनों में ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत 250 से अधिक वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने निर्देश दिए हैं कि नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
इन पर हुई कार्रवाई।
पुलिस ने जिन 14 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की, उनमें मुकेश कुमार, रंजन मिश्रा, श्याम अवस्थी, गौरव राघव, जगत राम, पराग तिवारी, चंद्रदेव, अभिषेक तिवारी, लुगेश कुमार, यश भट्टी, प्रहलाद यादव, अंकित परगनिहा, धन्ना लाल और कीरत राम शामिल हैं। शहर की ट्रैफिक पुलिस ने साफ कर दिया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।