छत्तीसगढ़रायपुरशिक्षा

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं परीक्षा शुरू,2.4 लाख छात्र होंगे शामिल, पहला पेपर हिंदी।

बिलासपुर में 36 छात्रों के एडमिट कार्ड निरस्त, हंगामा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 12वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गई। पहला पेपर हिंदी का था, जो सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक चला। इस वर्ष कुल 2,40,341 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। वहीं, बिलासपुर में परीक्षा से 24 घंटे पहले 36 छात्रों के एडमिट कार्ड रद्द कर दिए गए। ये सभी छात्र तिलक नगर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल के थे। बोर्ड ने 75% से कम उपस्थिति** को आधार बताते हुए यह फैसला लिया। इस फैसले से नाराज छात्रों और अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर विरोध जताया।

10वीं बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से होगी शुरू।

माशिमं के अनुसार, 10वीं बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से प्रारंभ होगी जिसमें पहला पेपर हिंदी का होगा। परीक्षा की गोपनीय सामग्रियों को सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्रीय थानों में रखा गया था, जिन्हें सुबह परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया।

परीक्षा केंद्रों में कड़ी निगरानी, गड़बड़ी पर कार्रवाई।

रायपुर समेत विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की सख्त जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही पर केंद्राध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। अगर परीक्षा संचालन में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

CBSE परीक्षा में हाईटेक नकल का मामला।

CBSE बोर्ड परीक्षा के दौरान गुजरात के सूरत में AI ऐप से नकल का मामला सामने आया है। दो छात्रों ने CHAT GPT जैसे टूल्स का इस्तेमाल कर नकल की, जिन्हें दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। यूपी में नकल रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जियो-फेंसिंग और सीसीटीवी कैमरोंका उपयोग किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ बोर्ड: अब सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं होगी।
माशिमं ने पिछले साल से सप्लीमेंट्री परीक्षा समाप्त कर दी है। अब छात्रों को द्वितीय परीक्षा का विकल्प मिलेगा। जो छात्र किसी विषय में अनुत्तीर्ण होते हैं, वे सेकंड चांस बोर्ड एग्जाम में बैठ सकते हैं। वहीं, जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे श्रेणी सुधार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। द्वितीय परीक्षा में प्राप्त अंक अधिक होने पर वही अंक मान्य होंगे, अन्यथा पहली मार्कशीट वैध रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button