सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर 32 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर,

सुकमा, बस्तर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली संगठन को एक और बड़ा झटका लगा है। पीएलजीए बटालियन नंबर एक में सक्रिय एक नक्सली दंपति सहित सात हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन सभी पर राज्य सरकार ने कुल 32 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में दो पुरुष और एक महिला पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था, जबकि एक महिला और तीन पुरुषों पर 2-2 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इन नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति और “नियद नेल्लानार” योजना से प्रभावित होकर हिंसा का रास्ता छोड़ने का निर्णय लिया।
नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करने में सुकमा नक्सल सेल टीम, दोरनापाल थाना और सीआरपीएफ की 131वीं और 241वीं बटालियन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सुकमा जिले में लगातार नक्सल विरोधी अभियानों और पुनर्वास योजनाओं के चलते नक्सली संगठन कमजोर हो रहा है, जिससे क्षेत्र में शांति और विकास की उम्मीद बढ़ी है।