
रायपुर. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में संगठन का विस्तार किया जाकर सभी प्रकोष्ठों में नियुक्ति की जा रही है. लोजपा रामविलास (जेएमएस) लेबर प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजेश पासवान द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश से एडवोकेट भरत सोनी को राष्ट्रीय सचिव (जेएमएस) के पद पर नियुक्त किया है.
श्री सोनी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास में सतत सक्रिय पदाधिकारी रहे हैँ. वही प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए लोजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय शरत पांडे की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष (जे एम एस ) लेबर सेल माननीय राजेश पासवान ने लेबर सेल के छत्तीसगढ़ प्रदेश संजोयक पद पर बी अरुण नायडू को नियुक्त किया है.
नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव भरत सोनी के हाथों बी अरुण नायडू जी को प्रदेश संयोजक के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान कर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. श्री नायडू राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की सहमति से शीघ्र ही लेबर सेल की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश एवं जिला में कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष शरत पांडे द्वारा भी प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए आरंग ब्लॉक के अध्यक्ष पद पर वेदप्रकाश जेठमलानी को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया है.
इस अवसर पर लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव संगठन प्रभारी माननीय मुकेश वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता मीडिया प्रभारी माननीय यूनुस कुरैशी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमा वर्मा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष युगल गौतम ने मुलाकात कर नव नियुक्त पदाधिकारी को पुष्प माला पहनाकर गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी. बधाई देने वालों में मुख्य रूप से अभिनव सोनी, यामिनी जायसवाल, शिवानी, अभ्या सोनी, शिवांश सोनी, सूरज यादव, एवं अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.